आंधी तूफान को लेकर मौसम विभाग का हाई अलर्ट, रखें इन बातों का ध्यान
1 min read
अनुज अवस्थी, नई दिल्ली: इन दिनों देश के तमाम राज्य तूफान और भयानक वर्षा की हाहाका झेल रहे हैं। और इस भंयकर आंधी तूफान में तमाम लोगों के घर तो जैसे वीरान हो गए इतना नहीं बहुत सारे लोगों की जानें भी चली गई। इस आंधी तूफान की वजह से देश के सभी कोनों के लोगों में खौफ भरा हुआ है। लोगों के आशंका है कि कभी भी ये तूफान और आंधी की बबंडर उनके सुख चैन को तहस-नहस कर देगा।
इसी के साथ सोमवार को मौसम विभाग ने ये जानकारी दी है कि मंगलवार तक कुछ राज्यों में ‘रेतीले तूफान’ के आने की पूर्ण संभावना है। जिन राज्यों की बात विभाग कर रहा है वो दिल्ली, हरियाणा, उत्तरपूर्वी राज्य, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड हैं, जहां आंधी-बारिश के आने की आशंका जताई जा रही है। वहीं आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि मौसम विभाग 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में मौसम को लेकर रविवार को ही सतर्क रहने की हिदायत दी है।
इस रेतीले तूफान से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान-
तूफान आने पर सबसे पहले जरूरी है कि अपने चेहरे और आंखों को ढक कर रखें।
चेहरे पर मास्क लगाएं या मुंह पर कपड़ा बांधें और आंखों में गॉगल्स पहनें।
अगर आप तूफान आने के समय घर से बाहर हैं तो कोशिश करें कि किसी सेफ जगह पर पहुंचे।
अगर घर पर हैं खिड़की-दरवाजों से दूर रहें।
तूफान आने पर खिड़की-दरवाजों को अच्छे से लॉक करें।
कांच के खिड़की-दरवाजे हैं तो उन्हें मोटे पर्दे से कवर करके रखें।
बारिश होने पर कोई भी मेटल का सामान या बिजली के सामान टच न करें।