May 7, 2024

जिला अस्पताल में धूल फांक रही हैं आरटी पीसीआर की करोड़ों की मशीन

1 min read
Spread the love

सतना – पिछले कई महीनों से जिला अस्पताल में भोपाल कार्यालय द्वारा भेजी गई आरटी पीसीआर टेस्ट जो कोरोना की जांच करती है की मशीन स्टोर रूम में पड़े पड़े कबाड़ हो रही है इस मामले में जब सिविल सर्जन के एल सूर्यवंशी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसको चालू कराने के दरमियान कई तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ता है उन्होंने बताया कि इस मशीन को चालू करने के लिए माइक्रोबायोलॉजिस्ट की जरूरत होती है जो कि जिला अस्पताल में पदस्थ है ही नहीं इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि इस मशीन को संचालित करने के लिए तकरीबन तीन से चार कमरों की दरकार होती है जो फिलहाल जिला अस्पताल के पास नहीं है पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस मशीन को बनने वाले मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कराने की तैयारी की जा रही है ताकि वहां यह मशीन सुचारू रूप से संचालित हो सके ।।
सी एस साहब से जब पूछा गया की यह मशीन जब आपके लिए उपयोगी नहीं है उसे आपने लौटाने का प्रयास क्यों नहीं किया तो सीएस साहब कोई ढंग का जवाब नहीं दे पाए ,फिलहाल करोड़ों करोड़ की मशीन स्टोर रूम की गलियारों की शोभा बढ़ा रही है और मरीजों का rt-pcr आज भी रीवा मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है इस बात से अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि सरकारी योजनाओं और उनके क्रियान्वयन को लेकर जिला अस्पताल प्रबंधन कितना सजग और सावधान है।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.