April 19, 2024

ट्रेनों के स्टापेज की मांग को लेकर दी गई आंदोलन की चेतावनी

1 min read
Spread the love

मझगवां – सतना जिला के प्रमुख तीर्थ स्थल पवित्र नगरी चित्रकूट धाम के प्रथम रेलवे द्वार मझगंवा मे कोरोना महामारी के पूर्व रुकती रही कामायनी एक्सप्रेस,सारनाथ एक्सप्रेस,जनता एक्सप्रेस और आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर मझगंवा रेल रोको अभियान समिति,आम आदमी पार्टी और स्थानीय निवासियों के द्वारा धरना प्रदर्शन कर रेलवे के सहायक मंडल अभियंता रामेश्वर प्रसाद मीणा को ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान सैकड़ों लोग धरना प्रदर्शन में शामिल रहे।आम आदमी पार्टी नेता और मझगंवा मे रेल रोको अभियान आंदोलन के नेता अवध बिहारी मिश्रा द्वारा कहा गया जो ट्रेनें कोरोना महामारी के पूर्व इस स्टेशन पर रुकती रही हैं।उनका पुनः मझगंवा मे स्टापेज निर्धारण किया जाए।साथ ही पूर्व में किराए में जो छूट मिलती रही है।उसे यथावत लागू किया जाए।अवध बिहारी मिश्रा ने कहा कि समिति द्वारा पिछले वर्ष सितंबर माह से इस संबंध में ज्ञापन लगातार रेलवे मंत्रालय और केंद्र सरकार को भेजे जा रहे हैं।अब अगर 15 दिनों के अंदर ठहराव के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई,तब उस स्थित मे लोग रेलवे की पटरियों पर निकलने के लिए मजबूर होंगे।धरना प्रदर्शन में मौजूद ग्राम पंचायत मझगंवा के उप सरपंच सफीक सौदागर राजू द्वारा कहा गया कि मझगंवा मे ट्रेनों का ठहराव वक्त की जरूरत है।इसके लिए सभी मझगंवा निवासी किसी भी सहयोग और समर्थन के लिए तैयार हैं।रेल रोको अभियान समिति का ज्ञापन लेने मझगंवा पहुंचे रेलवे के सहायक मंडल अभियंता रामेश्वर प्रसाद मीणा ने कहा कि ट्रेनों के ठहराव का विषय रेवले का कामर्शियल मामला है।और वो रेलवे के तकनीकी विभाग से हैं,इसलिए उनके द्वारा इस ज्ञापन को ले जाकर रेलवे के कामर्शियल विभाग को सौप दिया जाएगा।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.