December 13, 2025

पीसीसी मेंबर श्रीकांत पप्पू दीक्षित ने स्कूली छात्र छात्राओं को बांटें गर्म कपड़े

1 min read

पन्ना – जनपद पंचायत पन्ना के पाली ग्राम में आज शनिवार को पीसीसी मेंबर कांग्रेस नेता श्रीकांत पप्पू दीक्षित ने पहुंचकर ग्राम वासियों के बीच गांधी चौपाल लगाई व ठंड से बचाव के लिए रहुनिया ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले पाली ग्राम के शासकीय माध्यमिक शाला में अध्ययनरत सभी बच्चों को अपनी ओर से गर्म कपड़े वितरित किए जंगल से घिरे सड़क विहीन इस गांव के छोटे-छोटे बच्चे कपड़े पाकर बहुत खुश नजर आए। गांधी चौपाल मैं गांव वासियों ने श्रीकांत पप्पू दीक्षित सहित पहुंचे सभी कांग्रेस पार्टी के नेताओं का माला पहनाकर स्वागत किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक इंदर सिंह द्वारा की गई । इस अवसर पर श्री दीक्षित ने कहा कि आपके गांव तक आने के लिए सड़क मार्ग ना होना निश्चित तौर पर बहुत बड़ी परेशानी है बरसात के दिनों में यहां के लोगों को कितनी बड़ी समस्या झेलनी पड़ती होगी यह अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस गांव का विकास हो इसके लिए हम पूरी तरह से संघर्ष करेंगे उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे जो शिक्षा के प्रति उत्साहित दिख रहे हैं वह आगे की पढ़ाई करके शिक्षित हो उसके लिए भी हम सबको मिलकर अभी से चिंता करनी होगी। कांग्रेस नेता श्री दीक्षित ने कहा कि 13 फरवरी को अजयगढ़ में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का आगमन हो रहा है यहां से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग पहुंचे यही मेरा आग्रह है।

प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामकिशोर मिश्रा जिला उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा, शिव प्रकाश दीक्षित पार्षद वेदनारायण रैकवार पम्मी अरजरिया पूर्व पार्षद भोले कुशवाहा सुनील अवस्थी लक्ष्मीपुर सरपंच प्रतिनिधि अरविंद राय अरुण कुमार पटेरिया शशि राज मिश्रा मुन्ना कुशवाहा चंदन सिंह दिनेश रैकवार हीरालाल रमेश कुमार कौंदर असेद्र बिजवार रामू कौंदर सुरेंद्र कौंदर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

संदीप विश्वकर्मा ब्यूरोचीफ भारत विमर्श पन्ना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *