April 26, 2024

एक पेड़ देश के नाम’ जन अभियान का हुआ शुभारंभ

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- जिला मुख्यालय स्थित ब्रह्मचर्य इंटर कॉलेज के प्रांगण में आज ‘पर्यावरण संरक्षण गतिविधि चित्रकूट ‘ के तत्वावधान में आयोजित पर्यावरण संगोष्ठी में “एक पेड़ देश के नाम” जन अभियान का शुभारंभ हुआ।इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जागरुकता हेतु आह्वान किया गया।
मुख्य वक्ता व पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक एवं सह प्रमुख अखिल भारतीय शैक्षणिक संस्थान डॉ उमेश जी ने पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के विभिन्न आयामों एवं उपक्रमों स्पष्ट करते हुए थ्री पी (पेड़, पानी, पालीथीन) और पर्सनल, प्रोफेशनल एवं पब्लिक के माध्यम से कार्य विस्तार की बात कही।
इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय बालिका दिवस महत्व व पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने बच्चियों समेत बलिदान देने वाली अमृता बिश्नोई के योगदान को रेखांकित किया। पहले बीजारोपण फिर वृक्षारोपण की विवेचना प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि हम जल बना तो नहीं सकते लेकिन बचा जरूर सकते हैं। पेड़ लगाओ, पानी बचाओ एवं पोलीथीन हटाओ का नारे के साथ अधिकतम वृक्ष लगाने एवं पोलीथीन मुक्त वातावरण बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता और माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। आयोजकों ने अतिथियों का शाल, श्री फल व पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
कार्यक्रम के औचित्य व पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए ‘एक पेड़ देश के नाम ‘जन अभियान कार्यक्रम के जिला समन्वयक एवं सह प्रान्त प्रमुख शैक्षिक संस्थान, कानपुर जय प्रकाश शुक्ल ने जागरूकता अभियान की सारगर्भित प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए वर्ष भर चलने वाले इस अभियान के कार्य विभाग स्पष्ट किए एवं आम जन मानस मे वृक्षारोपण हेतु बीजारोपण करने के संकल्प पर जोर दिया।
पूर्व राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग एवं मुख्य अतिथि चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने पर्यावरण के सामाजिक एवं धार्मिक प्रतिरूप देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को सुस्पष्ट किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में भरत मंदिर रामघाट के महंत दिव्य जीवन दास महाराज ने पर्यावरण संरक्षण के बिंदुओं को कालिदास की संज्ञा के अनुरूप आम जनमानस में व्याप्त लापरवाही को स्पष्ट किया एवं पर्यावरण के आध्यात्मिक एवं धार्मिक सरोकारों के साथ स्वास्थ्य लाभों की चर्चा की ।
विशिष्ट अतिथि एवं राष्ट्र सेविका समिति की जिला प्रमुख संगीता करवरिया ने पोलीथीन प्रबंधन के लिए इकोब्रिक्स तैयार करने पर जोर दिया एवं बीजेपी के आलोक पांडेय ने पर्यावरण प्रदूषण को कम करने एवं अधिक से अधिक वृक्ष लगाने तथा अनावश्यक जल के दुरुपयोग को रोकने की बात कही। ब्रह्मचर्य इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पवन कुमार तिवारी ने धन्यवाद एवं कृतज्ञता ज्ञापित की। शाहरोज एवं संतोष देवी के नेतृत्व में बच्चियों ने बालिका शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण से प्रेरित नाटक भी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रेम नारायण ने किया। कार्यक्रम संयोजक एड. विनीत पयासी, जिला सह संयोजक व सह समन्वयक दीनदयाल मिश्र, जिला सह प्रमुख शैक्षिक संस्थान इंजी. नीरज सिंह, जिला वृक्ष प्रमुख श्रीकांत जी, नारी शक्ति कार्यविभाग प्रमुख शाहरोज फातिमा, संतोष देवी, पार्षद लवकुश यादव, आर एस एस के रजनीश , शुभम केसरवानी, एवं दिलीप मिश्र, अंकित, प्रमोद , दीपक आदि नगर के सैकड़ों लोग सहित विद्यालय के छात्र भी उपस्थित रहे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.