अतिक्रमण में एक दर्जन गरीबों के आशियाने किए जमीदोज, खुले आसमान में रहने को बजबूर
चित्रकूट उप्र – कामदगिरि परिक्रमा में बहरा के हनुमान जी के पास एक दर्जन दुकानदार खुले आसमान के नीचे अपना आसरा बनाये हुए हैं।कारण पिछले सप्ताह 9 जनवरी को वनविभाग और एसडीएम की कार्रवाई में इनके दुकान और रहने के टूटे फूटे आशियानों को जमीदोंज कर दिया गया।
काफी समय से ये दुकानदार पहाड़ से लगी वनविभाग की जमीन पर अपना बसर कर रहे थे।
पीड़ित परिवारों का कहना है कि एकतरफा कार्रवाई की गई है।पक्के मकानों को कोई नुकसान नही पहुँचाया । गरीबों की झुग्गियों कोइन पीड़ितों के नाम जुगुल अवस्थी, चुन्ना यादव, रामऔतार साहू,शांति कुरील,कल्लू मौर्य, मुन्ना यादव, मुर्लीबाईसाहू,शिवसरन यादव,हिम्मत यादव,रामशरण यादव, मुन्नी,सिया यादव,देशराज यादव और लल्लू यादव है। लोगों के घर नेस्तनाबूद कर दिया गया है।

राघवेंद्र सचान सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०
