सर्वधर्म ने मिलकर मनाई खोशियो की लोहड़ी
1 min read
सतना – ऑल इंडिया लीनेस विंध्य क्लब के द्वारा मनोनीत अध्यक्ष डाॅ मनीषा सोई जी के नेत्तृत्व में क्लब भवन में बीओडी मीटिंग क्लब एडवाइजर ज्योति चौरसिया एवं संरक्षक मोना चोपड़ा जी के मार्गदर्शन में शपथ ग्रहण के आयोजन एवं आगे अन्य सेवा कार्य करने के लिये आयोजित की गई साथ ही साथ क्लब सचिव सुषमा गुप्ता जी ने बताया लोहड़ी पर्व जो कि 13 जनवरी को मनाया जाता है सभी सदस्यों ने सर्वधर्म समान लोहड़ी पर्व को मिलजुलकर हर्ष उल्लास से मनाया सभी ने आग जलाकर उसमें तिल ,गुड़ ,रेवड़ी एवं मूंगफली, लाई डाले और हमारी कोषाध्यक्ष राखी होतचंदानी जी द्ववारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की और पीआरओ मीरा सोई जी द्वारा हाऊजी और गेम खिलाये गये।
इस कार्यक्रम में ली निधि गुप्ता ली गीता चौरसिया जी ,ली मोनिका कत्याल ,लीनस रोली गुप्ता, ली सपना मुखर्जी, ली नीतू सोई, ली सुधा सविता, ली रेनू ,ली जागृतिसिंह उपस्थित रहे।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०