July 15, 2025

सत्यनारायण गर्ग प्रांतीय संयोजक” पद पर किया मनोनयन

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट के गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के महासचिव सत्यनारायण गर्ग “मुन्ना” को 07 जनवरी, 2023 को जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर के गालव सभागार में सम्पन्न मध्यप्रदेश विश्वविद्यालयीन (गैर शैक्षणिक) कर्मचारी महासंघ, भोपाल के निर्वाचन में “प्रांतीय संयोजक” पद पर मनोनयन पर विश्वविद्यालय परिवार में हर्ष की लहर है। श्री गर्ग के मनोनयन पर संघ के अध्यक्ष व पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष रविराज सिंह, राज्य कर्मचारी संघ विश्वविद्यालय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लक्ष्मण गर्ग, प्रवक्ता जयकृष्ण अग्रवाल सहित संघ कार्यकारिणी के सभी सदस्यों व विश्वविद्यालय के सभी गैर शिक्षक कर्मचारियों ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष राकेश सिंह गुर्जर, प्रांतीय महासचिव लखन सिंह परमार, प्रांतीय उपाध्यक्ष चैन सिंह, प्रेम प्रकाश पुरोहित, अशोक कामद, प्रांतीय कोषाध्यक्ष राजेश नायक सहित अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों इन्द्र कुमार परौहा, राजेश ठाकुर, लक्ष्मीनारायण संगत, बृजेश शर्मा, महेंद्र श्रीवास्तव, कमल जोशी आदि के प्रति अपना आभार व धन्यवाद प्रकट किया है।
श्री गर्ग के महासंघ में प्रतिनिधित्व से विश्वविद्यालय के गैर शैक्षणिक कर्मचारियों में वर्षों से लंबित अपनी तमाम मांगों के सशक्त मंच के माध्यम से निराकरण की आशा जगी है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed