बालेश्वर सिंह ग्रामोदय से हुए सेवानिवृत्त
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट विश्वविद्यालय के तकनीकी प्रकोष्ठ, कुलपति कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी बालेश्वर सिंह अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर ग्रामोदय विश्वविद्यालयीन सेवा से सेवानिवृत्त हो गए हैं। श्री सिंह के सम्मान में तकनीकी प्रकोष्ठ, कुलपति कार्यालय व श्री सिंह के शुभचिंतक कर्मचारियों द्वारा आयोजित विदाई सह सम्मान कार्यक्रम सीएमसीएल डीपी सभागार में सम्पन्न हुआ। विदाई कार्यक्रम की अध्यक्षता विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय के अधिष्ठाता प्रो आई पी त्रिपाठी ने की। कुलसचिव प्रो रमेश चंद्र त्रिपाठी सहित प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता प्रो अमरजीत सिंह, कृषि संकाय के अधिष्ठाता प्रो देव प्रभाकर राय आयोजन के विशिष्ट अतिथि रहे।इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मी बालेश्वर सिंह अपने परिवार के साथ सपत्नीक मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक प्रो डी पी राय, कुलपति के पीए डॉ जे पी तिवारी व सत्यनारायण गर्ग ने श्री सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित विश्वविद्यालय के शिक्षको व कर्मचारियों ने श्री सिंह को पुष्पों, मालाओं ,शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह चिन्ह देकर स्वागत – सम्मान किया।इसके बाद भण्डारा -प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय मुख्य द्वार के बगल में स्थित शेड में किया गया है।
कार्यक्रम में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों,शिक्षकगणों तथा कर्मचारी गणों ने भाग लिया।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०