May 6, 2024

पुरातन छात्र परिषद द्वारा ग्रामोदय कप का आयोजन

1 min read
Spread the love

चित्रकूट –सुरेंद्र पाल ग्रामोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के ” पुरातन छात्र परिषद ” संगठन द्वारा प्रख्यात समाजसेवी भारत रत्न राष्ट्र ऋषि श्रद्धेय नानाजी देशमुख जी की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का ग्रामोदय कप आयोजित किया जा रहा है। क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार को नानाजी खेल प्रांगण में नानाजी देशमुख एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छाया चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कथावाचक व्यासपीठ अनुज शास्त्री, डीआरआई संगठन सचिव अभय महाजन, विद्यालय प्राचार्य मदन तिवारी, प्रधानाध्यापक कालका श्रीवास्तव , गुरुकुल प्रभारी संतोष मिश्र मंचासीन रहे। इस क्रिकेट टूर्नामेंट के महासंग्राम में स्थानीय स्तर पर मध्य प्रदेश क्षेत्र के अतिरिक्त समीपवर्ती उत्तर प्रदेश क्षेत्र की अंतर्जनपदीय टीमें भी शामिल हो रही हैं। क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय के नानाजी खेल प्रांगण में आयोजित हो रहा है। टूर्नामेंट में  दो पूल ग्रुप में आठ आठ प्रथक टीम सहित कुल16 टीमें क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से है । जिनका रण समर 5 जनवरी से शुरू होकर 12 जनवरी को फाइनल मैच उपरांत समाप्त होगा। गुरुवार को दो टीमों के मध्य रणसंग्राम शुरू हुआ जिसमें प्रथम मैच के दौरान टीम पुरवा तरौंहा बनाम टीम सेमरिया के बीच हुआ । पूल ग्रुप ए से प्रथम पाली टीम सेमरिया ने 10 विकेट खोकर 59 रन बनाए वहीं पारी में जीत के इरादे से उतरी टीम पुरवा तरौंहा  50 रन पर ही ढेर हो गई। मैच में टीम सिमरिया विजेता रही एवं दूसरा मैच टीम जानकीकुंड बनाम टीम न्यायालय के मध्य खेला गया जिसमें टीम न्यायालय ने जीत दर्ज कर अपना खाता खोला। टीम न्यायालय ने अपने प्रथम मैच में रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट में 80 रन जड़ दिए, वही टारगेट का पीछा करने उतरी टीम जानकीकुंड के खिलाड़ी 7 विकेट खोकर महज 50 रन पर ही सिमट गई। यह मैच 10 ओवर का खेला जा रहा है। चित्रकूट की गुलाबी ठंड में खेल प्रांगण में दर्शकों की भीड़ से क्रिकेट का रोमांच अधिक बढ़ गया। दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अभय महाजन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नाना जी द्वारा स्थापित शिक्षा का यह मंदिर सुरेंद्र पाल ग्रामोदय है शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो यह दृष्टिकोण नाना जी का था। इस आयोजन को लेकर खिलाड़ियों में भी विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। पुरातन छात्र परिषद अध्यक्ष इं0 जितेंद्र सोनी ने बताया कि विद्यालय के पुरातन छात्र परिषद द्वारा यह प्रथम आयोजन  किया जा रहा है‌। पुरातन छात्र परिषद की तरफ से क्रिकेट टूर्नामेंट में ट्रॉफी प्राइस 5100 रूपए और उपविजेता टीम को 2100 रूपए दिए जाएंगे। ग्रामोदय कप आयोजन को लेकर हम सभी उत्साहित हैं , खिलाड़ियों में नई ऊर्जा और जोश दिखाई दे रहा है। इस आयोजन में प्रमुख रूप से जितेन्द्र सोनी, अशोक सोनी, पंकज, राजेश, विजय यादव, पार्थ द्विवेदी, कामद श्रीवास्तव, विनोद अवस्थी, पुष्पेंद्र, शिवम, टीम कप्तान विनोद पटेल, अनीश बाजपेई, दिग्विजय, देवेश आदि उपस्थित रहे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.