July 13, 2025

परेशान पिता चढ़ा पानी की टंकी पर, आत्महत्या की धमकी, लगाएं गंभीर आरोप

1 min read
Spread the love

सतना – में पुत्र के इलाज हेतु राज्य बीमारी सहायता के प्रकरण में CMHO कार्यालय में पदस्थ बाबू द्वारा पैसा मांगने से परेशान होकर अहिरगांव निवासी एक ग्रामीण पानी की टंकी पर चढ़ गया। यह खबर पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई,
देखते ही देखते ग्रामीण के परिजन और भारी संख्या में गांववासी पानी की टंकी के नीचे पहुंच गए, वे टंकी पर चढ़े व्यक्ति को नीचे उतरने की गुहार लगाते रहे, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण को टंकी से उतारने की प्रयास कर रही है। आपको बता दें कि सिविल लाइन थाना अंतर्गत अहिरवार निवासी दयाराम चौधरी आज दोपहर गांव में बनी पानी की टंकी में चढ़ गया,

ग्रामीण के टंकी में उड़ने के बाद पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई, देखते ही देखते पूरे गांव का हुजूम उमड़ पड़ा, ग्रामीणों की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और ग्रामीण को नीचे उतारने के प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीण दयाराम चौधरी पानी की टंकी से कूदकर अपनी जान देने की धमकी देता रहा,

दरअसल दयाराम चौधरी का पुत्र पिछले एक साल से गम्भीर बीमारी से जूझ रहा है। पिता अपने समर्थ के अनुसार उपचार कराया लेकिन आर्थिक स्थिति अब ठीक नही। ऐसे में राज्य बीमारी सहायता के लिए आवेदन दिया, प्रकरण भी तैयार है मगर CMHO कार्यालय में पदस्थ बाबू द्वारा सहायता उपलब्ध कराने के एवज में लागतार रूपए की मांग की जा रही और परेशान कर रहे,

पूर्व सीएम 5 को आएंगे सतना, पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में होंगे शामिल
ऐसे में पिता परेशान होकर अहिरगांव गांव में बनी पानी की टंकी में चढ़ गया, और आत्महत्या की धमकी देने लगा, ग्रामीणों की सूचना पर 100 डायल व सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुची और किसी कदर समझा बुझाकर टंकी से नीचे उतारा गया, हालांकि इस मामले में पुलिस अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही की दयाराम की टंकी में चढ़ने की अशली बजह क्या है।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *