पूर्व मुख्यमंत्री 5 को आएंगे सतना
सतना – मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ गुरुवार 5 जनवरी को सतना आएंगे एवं विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मकसूद अहमद ने बताया कि कमलनाथ भोपाल से विशेष विमान द्वारा सुबह 11:00 बजे सतना आएंगे,
प्रातः 11:15 में पत्रकार वार्ता को संबोधित करने के पश्चात कमलनाथ 11:45 में बीटीआई ग्राउंड में आयोजित भारत जोड़ो, लोकतंत्र बचाओ महारैली एवं पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन को संबोधित करेंगे, उक्त कार्यक्रम के पश्चात कमलनाथ दोपहर 1:00 बजे विशेष विमान द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
भारत विमर्श सतना मध्यप्रदेश
