July 28, 2025

सतना में पिता पुत्र की हत्या, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, जांच में जुटी पुलिस

1 min read
Spread the love

सतना – रामपुर बघेलान थाना अंतर्गत बेला कोठार ग्राम में आज सुबह खेत में रखवाली करने वाले पिता-पुत्र का शव एक मकान में मिली, जिसे देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठार ग्राम में आज सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां खेत में रखवाली करने वाले पिता राम बहोर साकेत उम्र 80 वर्ष, पुत्र शंकरलाल साकेत उम्र 45 वर्ष की लाश खेत में बने एक मकान के अंदर मिली, मकान चारों ओर से खुला हुआ है, और उसमें कोई भी खिड़की दरवाजे नहीं है,
दोनों पिता-पुत्र खेत में जानवरों की रखवाली के लिए उस मकान में रहते थे, रात में उसी में गुजर-बसर करते थे, आज सुबह दोनों की लाश उसी मकान के अंदर खून से लथपथ हालत में मिली, जिसे देख स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर रामपुर पुलिस पहुंच गई और मामला गंभीर होने पर अधिकारियों को सूचना दी गई,
जिसके बाद सतना एडिशनल एसपी सुरेंद्र जैन और डीएसपी ख्याति मिश्रा सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई, प्रथम दृष्टया किसी कठोर वस्तु से हत्या करने की आशंका जताई जा रही है, वहीं पुलिस हर पहलू की जांच में जुट गई है।

इस घटना के बाद गुस्साए मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने सतना रीवा मार्ग में चक्का जाम कर दिया था, पुलिस की समझाइश के घंटों बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया, पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले पर जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी, तब जाकर आवागमन शुरू हुआ।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *