जिला अस्पताल का जगदीश भगवन,बना दलालों का अड्डा
1 min read
सतना – पिछले काफी वर्षों से मिल रही शिकायतों के आधार पर जब हमारे चैनल की टीम ने जगदीश भवन की सच्चाई जानने की कोशिश की तो पाया कि वहां खुलेआम आने वाली जाने वाले मरीजों से ₹20 से लेकर ₹50 तक की मांग की जाती है और ना देने पर रिपोर्ट न देने पर आनाकानी की जाती है जिस से त्रस्त होकर गरीब मरीजों को पैसे देने ही पढ़ते हैं और इस तरह वहां बैठे दलालों की अवैध कमाई जिला अस्पताल में आज से नहीं हो रही है ।बल्कि जबसे जगदीश भवन बना है इसका हाल यही है। आने वाले नए सुपरवाइजर ,कर्मचारी इस गोरखधंधे में सिर से लेकर पैर तक लिप्त है ।अब देखना यह है जिले के शीर्ष अधिकारी अस्पताल में इन अवस्थाओं को दुरुस्त करने में कितनी दिलचस्पी लेते हैं और क्या कार्यवाही करते हैं।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०