छात्रा मन्दाकिनी ने शोध निष्कर्ष का चित्रण कर कुलपति को सौंपा
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की ललित कला विषय पर शोध करने वाली छात्रा कु. मंदाकिनी गुप्ता ने अपने शोध निष्कर्ष का चित्रण कर कुलपति प्रो भरत मिश्रा को सौंपा।
कुलपति प्रो भरत मिश्र ने शोध निष्कर्ष के चित्रण नवाचार की सराहना करते हुए शोध छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि शोध कार्य की यह प्रायोगिक झलक है।
शोध छात्रा मंदाकिनी ने ललित कला विषय में बुंदेलखंड के शैल चित्रों का लोक कला पर प्रभाव शीर्षक पर प्राध्यापक डॉ जय शंकर मिश्र के निर्देशन में पूर्ण किया है। शोध छात्रा ने शैल चित्रों के विकास तथा लोक कला के रूप में इसकी परिणति को रेखांकित किया है। शोध कार्य प्रस्तुति में प्रागैतिहासिक गुफा चित्रों के स्थानीय (विशेषकर बुंदेलखंड) लोक कला पर पड़ने पड़ने वाले प्रभावों को उद्घाटित किया गया है। शोध छात्रा मंदाकिनी ने स्नातक व परास्नातक स्तर की पढ़ाई भी इसी विश्वविद्यालय से की है। अब स्वतंत्र चित्रकार के रूप में स्वयं का कार्य करते हुए अपने चित्रों में नवाचार को प्रश्रय दे रही है।
शोध छात्रा मंदाकिनी ने बताया कि बुंदेलखंड की लोक कला में उनकी रूचि है। इस क्षेत्र में उपलब्ध दुर्लभ सैकड़ों शैल चित्रों की छाया चित्रों का संकलन उनके पास है।इस अवसर पर डॉ जय शंकर मिश्रा व प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास मौजूद रहे।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०