11 हजार केवी विद्युत लाइन में काम करते समय झुलसे मजदूर को नही मिली सरकारी मदद
1 min read
चित्रकूट – विद्युत विभाग की 11 हजार kv लाइन में काम करते समय बिजली विभाग के लापरवाह कर्मचारियों द्वारा करेंट चालू कर दिए जाने से मजदूर बुरी तरीके से झुलस गया।अब जहां इलाज के अभाव में मजदूर का शरीर सड़ने की कगार पर पहुंच गया है।तो वही घायल मजदूर अपने माता पिता के साथ बिजली विभाग के अधिकारियों की चौखट पर इलाज कराने की मिन्नते कर रहा है,तो वही अधिकारी कुछ न कर पाने का हवाला दे रहे हैं।
पूरा मामला सतना जिले की मझगंवा तहसील की ग्राम पंचायत मझगंवा का है।ग्राम पंचायत निवासी हेमू वर्मा को विद्युत विभाग के लाइन मैन राकेश मिश्रा द्वारा 11 हजार kv की लाइन में पाइप डालने के लिए ले जाया गया था।तारों में पाइप डालते समय लापरवाह विद्युत कर्मचारियों द्वारा करेंट चालू कर दिए जाने के कारण मजदूर हेमू वर्मा बुरी तरीके से झुलस गया था।जिसके बाद लाइन मैन राकेश मिश्रा द्वारा इलाज के खर्च को वहन करने का भरोसा दिलाया गया था। केवल 10 हजार रुपए की मदद करने के बाद लाइन मैन राकेश मिश्रा का कोई पता नहीं चलने पर अपने माता पिता के साथ बिजली विभाग के मझगंवा स्थित कार्यालय पहुंचे हेमू वर्मा और उसके माता पिता द्वारा बताया गया कि अब इलाज के लिए कोई मदद करने को तैयार नहीं है।अधिकारियों द्वारा भी कहा जा रहा है कि हम लोग इस मामले में कोई मदद नहीं कर सकते हैं।तो वहीं दूसरी तरफ लाइन मैन राकेश मिश्रा मोबाइल बंद करके गायब है।जिसके कारण जहां घायल मजदूर हेमू वर्मा और उसके माता पिता बेहद परेशान हैं,तो वही घायल का शरीर सड़ने की कगार पर पहुंचने लगा है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म० प्र०