July 8, 2025

अराजक तत्वों ने मारपीट करते हुए छीने मोबाइल चैन और रुपए

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – विदिशा जिले से भागवत कथा में शामिल होने आए दो बच्चों के साथ चित्रकूट घूमने के दौरान अराजक तत्वों द्वारा शराब पिलाकर मारपीट करते हुए मोबाइल,चांदी की चैन और रुपए छीन लिए गए। गौरतलब है कि विदिशा जिले के सिरनौटा ग्राम और आसपास के गांवों के लगभग 400 ग्रामीणों का जत्था बीते 28 नवंबर को विदिशा से पदयात्रा करते हुए चित्रकूट आया है।और चित्रकूट के ग्राम रजौला स्थित सुरभि नरसिंह गौशाला के पास उक्त पद यात्रियों द्वारा भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है।जत्थे के साथ आए 16 – 17 साल के दो बच्चे अनिकेत रैकवार और उसका साथी बीते सोमवार को सती अनुसुइया से घूमकर शाम को पैदल वापस लौट रहे थे,तभी सतना चित्रकूट मार्ग स्थित मिश्रा ढाबा के समीप मोटर साइकिल चार लड़कों द्वारा अनिकेत और उसके साथी को रोककर छीना झपटी का प्रयास किया गया।जिस पर अनिकेत और उसका साथी भागने लगे।जिस पर मोटर साइकिल सवार चारो लड़कों द्वारा अनिकेत और उसके साथी को पकड़कर जबरजस्ती शराब पिलाते हुए जमकर मारपीट की गई, और मोबाइल,चांदी की चैन और दोनो के चार – चार सौ रुपए छीन लिए गए।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *