छात्रा स्कूल की छत खेलते समय अचानक बेहोश होने से मचा हड़कंप
1 min read
सतना – शहर के एमएलबी कन्या विद्यालय में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब एक छात्रा स्कूल की छत में खेल रही थी, और क्लास के अंदर आते ही बेहोश होकर अचानक गिर गई, जिसके बाद स्कूल स्टाफ और अन्य छात्राओं द्वारा आनन-फानन में बेहोश छात्रा को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने छात्रा का इलाज जारी कर उसको भर्ती किया है। बताया गया कि छात्रा 11वीं छात्र है, जो art विषय की पढ़ाई करती, जिसका नाम खुशी अहिरवार है, जो बचवई गांव की रहने वाली है। दरअसल स्कूल के लंच टाइम पर सारी छात्राएं स्कूल की छत पर खेल रही थी, तभी यह छात्रा अचानक छत से नीचे आई और उसकी सांसे फूल रही थी, छात्रा जैसे ही क्लास रुम पर पहुंची तो बेहोश होकर जमीन पर गिर गई, छात्रा के बेहोश होने की घटना से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया, किसके बाद छात्रा की अन्य साथियों और स्कूल स्टाफ के साथ छात्रा को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां छात्रा का इलाज डॉक्टरों ने जारी कर छात्रा को भर्ती किया, डॉक्टरों द्वारा छात्रा का ब्लड टेस्ट के साथ अन्य जांच कराई है, अभी स्पस्ट नही हुया की छात्रा को क्या बीमारी है, डॉक्टर अभी कुछ बोलने को तैयार नही, छात्रा की हुई मेडिकल जांच रिपोर्ट के बाद ही अचेत होने की बजह बताने की बात कह रहे, हालकि छात्राओं की सहेली की माने तो खुशी बदहवास थी, और कुछ बताना चाहती थी और फिर बेहोश हो गई।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०