चित्रकूट पहुंचे महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल
1 min read
चित्रकूट – गुरुवार 15 दिसंबर को महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के दीनदयाल शोध संस्थान में आयोजित की जा रही सेमिनारों में शामिल होने प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल चित्रकूट पहुंचे। दिन के 1:20 पर राज्यपाल का हेलीकॉप्टर आरोप धाम स्थित हेलीपैड पर उतरा जहां पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर भरत मिश्रा, कलेक्टर अनुराग वर्मा ,पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन के साथ ही पंचायत राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल के साथ ही उपस्थित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा राज्यपाल की अगवानी की गई सायं काल राज्यपाल मंदाकिनी गंगा आरती में शामिल होंगे दूसरे दिन शुक्रवार को ग्रामोदय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०