July 6, 2025

पूर्व छात्रों ने विकास में हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन

1 min read
Spread the love

चित्रकूट –  महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के लोक विज्ञान व प्रौद्योगिकी संस्थान (वर्तमान में अभियांत्रिकी व प्रौद्योगिकी संकाय) में अध्ययन कर देश विदेश में प्रतिष्ठित जॉब कर रहे 120 पूर्व छात्र – छात्राओं ने आज सीएमसीएलडीपी सभागार में कुलपति प्रो भरत मिश्रा, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन सहित अपने शिक्षको को सम्मानित किया और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व का गुणगान किया।आस्ट्रेलिया, यू एस ए, यू के, जर्मनी, सिंगापुर, दुबई, कनाडा सहित भारत के विभिन्न प्रदेशों के 120 पूर्व छात्रों का समूह ‘चित्रकूट यारिया- 2022’ के बैनर तले तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।कुलपति प्रो भरत मिश्रा, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन, अधिष्ठाता डॉ आंजनेय पांडेय, विभागाध्यक्ष इंजी अश्विनी दुग्गल, एलुमिनी कार्यक्रम के सूत्रधार सुनील जायसवाल के आतिथ्य में सम्पन्न सम्मान सत्र में अपने गुरुओं के आत्मीयता पूर्ण सम्मान समारोह के मध्य इंजीनियरिंग के प्रथम, द्वितीय व तृतीय बैच के  इन पूर्व छात्रों ने अपने द्वारा किये जा रहे कार्यों और पदीय दायित्व तथा संचालित स्टार्टअप आदि को भी प्रस्तुत किया। पूर्व छात्रों ने कहा कि भारतरत्न राष्ट्रऋषि श्रधेय नाना जी देशमुख द्वारा स्थापित ग्रामोदय विश्वविद्यालय और यहां कार्यरत शिक्षको के मार्गदर्शन व अध्यापन के कारण ही आज विश्व के अनेक देशों में मान-प्रतिष्ठा पा रहे हैं। इन पूर्व छात्रों ने  कहा कि महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विकास के लिए हम लोग हर सम्भव सहयोग करेगें।पूर्व छात्रों की इस सकारात्मक भावना को दृष्टिगत रखते हुये एक कार्य समिति बनाने के निर्देश दिए।
शिक्षक सम्मान के इस कार्यक्रम में प्रो भरत मिश्रा, डॉ आंजनेय पांडेय, इंजी अश्विनी दुग्गल, डॉ आशुतोष उपाध्याय, इंजी ए के खन्ना, इंजी संजय गुप्ता, डॉ रवि केश श्रीवास्तव, डॉ वीरेंद्र कुमार उपाध्याय, डॉ अनिल अग्रवाल, प्रो घनश्याम गुप्ता,बाबूलाल, संजय मिश्रा, गोविंद नारायण, गुरु प्रकाश शुक्ला, महेश सिंह, मनीष शुक्ला आदि का सम्मान हुआ।इस अवसर पर देश विदेश से आए पूर्व छात्रों सहित ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक,कर्मचारी व छात्र-छात्राये मौजूद रहे। सत्र संचालन पूर्व छात्रा श्वेता श्रीवास्तव ने किया।
अगले सत्र में पूर्व छात्रों ने ग्रामोदय खेल परिसर में क्रिकेट मैत्री मैच खेला। मंदाकिनी व कामदगिरि समूह की ओर से खेले गए मैच की फील्डिंग बहुत ही सशक्त रही। बालिग, बैटिंग व कैच लेने व आउट करने के क्रिकेट टीम के सदस्य पूरे मनोयोग से डटे रहे। तालियों के गड़गड़ाहट व प्रोत्साहन के मध्य मैच सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।इसके बाद पूर्व छात्रों ने विवेकानंद सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया और आनंद भी लिया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *