डॉ० अग्रवाल ने किया रक्तदान
1 min read
चित्रकूट उप्र – पहाड़ी के परसौंजा निवासी तुलसी का 22 माह का सत्येंद्र गंभीर कुपोषित और एनीमिया से पीडि़त था। परिजनों ने कई जगह इलाज कराया लेकिन स्वास्थ्य लाभ न होने पर उसे मंगलवार को जिला अस्पताल लाया गया। कुपोषित वार्ड में उसे भर्ती किया गया। इलाज करने वाले बाल रोग विशेषज्ञ डा. हरिशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि उसे खून की बहुत कमी थी और बेहद कमजोर था। परिजनों से रक्त चढ़वाने के लिए रक्त दिलाने की बात कही। बुधवार तक कोई इंतजाम न हो पाने से बच्चे की हालत बिगड रही थी।
ऐसे में खुद पहल कर डा. अग्रवाल ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान किया। इसके बाद अपनी देख रेख में बच्चे को रक्त चढ़वाया। देर शाम तक बच्चे की हालत में काफी सुधार बताया गया है।
सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०