सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय में ट्रेनिग एंड रेव्यू वर्कशाप का आयोजन
1 min read

चित्रकूट – सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय में साईटसेवर एवं सद्गुरु के द्वारा 05 से 08 दिसंबर 2022 तक हाई इम्पैक्ट आर० ई० एच० प्रोग्राम के अंतर्गत ट्रेनिंग एंड रिव्यु वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में साईटसेवर से प्रशन्नाकुमार (डायरेक्टर), अर्चना बम्बल (एरिया डायरेक्टर नॉर्थ), सुदीप्ता मोहंती (एरिया डायरेक्टर ईस्ट) , अनंता बासुदेव साहू (सीनियर मैनेजर पी.पी.आर.एल.), प्रमोद त्रिपाठी (सीनियर प्रोग्राम लीड उत्तरप्रदेश), जयश्री कुमार (सीनियर प्रोग्राम लीड मध्यप्रदेश) एवं सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय से डा० बी०के० जैन (निदेशक एवं ट्रस्टी) एवं डा० इलेश जैन (प्रशासक एवं ट्रस्टी) की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं ट्रस्ट के डायरेक्टर डा बी के जैन ने बताया कि इस इस प्रोग्राम के माध्यम से दूर दराज ग्रामीण अंचलों के नेत्र रोगियों के आंखों की जांच कर उन्हें नेत्र चिकित्सा का पूरा लाभ पहुंचाया जाता।
वही सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के प्रशासक डा इलेश जैन ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट आर. ई. एच.के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नेत्र रोगियों के लिए काम कर रहा है।इस कार्यक्रम का उद्देश्य पीछे विगत वर्षों में किये गये कार्यो का अवलोकन करना एवं आने वाले वर्षों में जो कार्य करना है उसकी प्लानिंग करना है एवं हाई इम्पैक्ट आर० ई० एच० प्रोग्राम का उद्देश्य उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के चिन्हित जिले में विभिन्न प्रकार की गतिविधि एवं जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगो तक आँखों के बारे में जानकारी पहुंचने का कार्य एवं कैंप के माध्यम से मरीजों का निशुल्क आखों का उपचार कर मरीज को लाभान्वित करना है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०