May 4, 2024

चोरी की 14 मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा कारतूस बरामद

1 min read
Spread the love

चित्रकूट उप्र – पुलिस अधीक्षक चित्रकूट  अतुल शर्मा के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर  एसपी सोनकर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सरघुवा  प्रवीण कुमार सिंह एवं उनकी टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुये पुलिस मुठभेड के दौरान 04 मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 14 मोटरसाइकिल व 02 अदद तमंचा 315 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया
आज दिनाँक 06.12.2022 को थानाध्यक्ष सरधुवा श्री प्रवीण कुमार सिंह एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर लमियारी गांव के पास बने हुये बन्धे के पास से पुलिस मुठभेड के दौरान अभियुक्त 1. अंकित सिंह पुत्र दिनेश सिंह 2. दिलीप सिंह पुत्र जगजीत सिंह 3. सुनील सिंह पुत्र श्यामलाल निवासीगण ग्राम मऊ थाना मर्का जनपद बांदा 4. मोहित सिंह पुत्र देवनारायण सिंह निवासी ग्राम नुनमई थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त मौके से भाग गया । मौके से अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 03 अदद मोटरसाइकिल व 02 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस बरामद हुये तथा कड़ी पूछताछ के पश्चात अभियुक्तों की निशादेही पर लमियारी गांव के पास बने पुल के नीचे नदी किनारे बने सामुदायिक शौचालय के पास बबुल के जंगल व झाड़ियों से 10 अदद चोरी की मोटरसाइकिल व 01 अदद स्कूटी बरामद की गयी । पुलिस मुठभेड़, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सरधुवा में मु0अ0सं0 72/2022 धारा 41/411/413/307 भादवि0 व 03/25ए एक्ट पंजीकृत किया गया ।
इस वाहन चोर गिरोह द्वारा जनपद चित्रकूट, जनपद बांदा, जनपद  कौशाम्बी, जनपद फतेहपुर व जनपद प्रयागराज से मोटरसाइकिलें चोरी की गयी हैं, बरामद मोटरसाइकिलों के वाहन स्वामी की जानकारी कर इनके  सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत होने की भी जानकारी की जा रही है ।
अभियुक्तों का विवरणः-
1. अंकित सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी ग्राम मऊ थाना मर्का जनपद बांदा
2. दिलीप सिंह पुत्र जगजीत सिंह निवासी ग्राम मऊ थाना मर्का जनपद बांदा
3. सुनील सिंह पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम मऊ थाना मर्का जनपद बांदा
4. मोहित सिंह पुत्र देवनारायण सिंह निवासी ग्राम नुनमई थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट
बरामदगीः-
1. डिस्कवर गाडी रंग काला /लाल चेचिस न0 MD2DSJ222TPG13800
2. सुपर स्प्लैण्डर रंग काला चेसिस नं0 MDLJA05EKD9K27326
3. पैशन प्रो रंग काला चेचिस नं0 MBLHA10BSGHA07182 
4. पैशन प्रो रंग काला चेसिस नं0 MBLHA10AWCGH08015
5. पैशन एक्स  प्रो रंग काला चेसिस नं0 MBLJA12ACEGE14128 ।
6. स्प्लेण्डर N.X.G  रंग काला /सिल्वर चेचिस नं0 MBLHA12EF99FO3408 ।
7. H.F डीलक्स रंग लाल चेसिस नं0 07MO2F11177  ।
8. स्पलेण्डर प्लस रंग काला नीला चेसिस नं0 MBLHARO78JHL08683 ।
9. होण्डा साइन रंग काला चेसिस नं0 ME4JC651JF7219011 ।
10. पल्सर रंग काला चेसिस नं0 MD2DHDHZ2TCA89430  ।
11. एक्टिवा 3G  होण्डा रंग सफेद चेचिस न0 ME4J504GF7193443 ।
12. मो0सा0 सुपर स्प्लैण्डर रंग लाल जिसका रजिस्ट्रेशन बिना नम्बर प्लेट व चैचिस नं0 MBLJAW180M9400422
13. मो0सा0 होण्डा साईन व रंग काला लाल जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 बिना नं0 प्लेट व चेचिस नं0 ME4JC651HG7415401
14. मो0सा0 अपाचे T.V.S रंग सफेद रजि0 नं0 बिना नं0 प्लेट  के जिसका चेचिस नं0 MD634KE4062E46632
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. थानाध्यक्ष सरधुवा  प्रवीण कुमार सिंह
2. उ0नि0 सत्यमपति त्रिपाठी 
3. उ0नि0  शिवमणि मिश्रा
4. आरक्षी अमित सिह
5. आरक्षी राहुल पुरी
6. आरक्षी विरेन्द्र कुमार
7. आरक्षी शकीक अहमद।

सुभाष पटेल  ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.