सपा विधायक नाहिद हसन जेल से हुए रिहा
1 min read
चित्रकूट उप्र – सपा से कैराना विधायक नाहिद हसन की रिहाई का देर रात पहुँचा परवाना,सपा विधायक नाहिद हसन की हुई रिहाई,सपा विधायक की रिहाई का वीडियो बनाते समय विधायक के परिजनों ने मीडिया कर्मियों के छीने कैमरे,दर्जनों की तादाद में जेल परिसर के अंदर लेने पहुँचे थे विधायक के परिजन,प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल,मुजफ्फरनगर जेल से चित्रकूट की जेल किये गए थे शिप्ट,गैंगेस्टर के मामले में बंद थे सपा विधायक नाहिद हसन, शामली के कैराना विधानसभा सीट से सपा विधायक है नाहिद हसन ।
सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०