सड़क हादसे में दो की मौत कई गंभीर रूप से घायल
1 min read
जौनपुर उप्र – थाना सिकरारा के अंतर्गत लाला बाजार मसीदा एक ही परिवार के 7 लोग दर्शन करने के लिए जा रहे थे चौकिया धाम भोला कुमार गुप्ता उनके बेटे की शादी 27 11 2022 हुई थी वह लोग दर्शन कर कर वापिस आ रहे थे भोला कुमार गुप्ता और उनके साथ बाइक से वापस घर लौट आए और उनके बेटे दीपक कुमार गुप्ता उनकी वाइफ उनकी माता उनकी बहन बोलोरो से घर के लिए वापस आ रहे थे उस बोलेरो में 7 लोग थे चौकिया धाम से वह लोग हैंबे पर वापिस आ रहे थे सामने से आ रही ट्रक और बोलेरो आमने-सामने टकरा गई घटनास्थल कंधरपुर जौनपुर जिसमें 2 लोग की हो गई मौत चंद्रकला 55 वर्ष और उनकी बेटी ज्योति 34 वर्ष जिसने घटनास्थल पर मौत हो गई अस्थाई लोगों ने 108 डायल किया और घटनास्थल पर प्रशासन पहुंचकर जिला अस्पताल भिजवा दिया गया बोलेरो नंबर यूपी 14 BU 1454 ड्राइवर विनोद कुमार गुप्ता उनके सर में चोट लगी दीपक कुमार गुप्ता और अन्य दो साथ उनके लोग बीएचयू रेफर कर दिए गए बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हैं ।

अमरजीत यादव क्षेत्रीय संवाददाता भारत विमर्श जौनपुर उ०प्र०