पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल के गनर की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत
1 min read
चित्रकूट उप्र – मिर्ज़ापुर के पूर्व सपा साँसद बालकुमार पटेल के गनर योगेश मिश्रा की कारबाईन से चली गोली, सीने में गोली लगने से मौत। उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही योगेश मिश्रा फौज के बाद प्रदेश पुलिस में हुए थे भर्ती। मिर्ज़ापुर में तैनाती के बाद पूर्व सांसद के साथ चित्रकूट में हो गई थी तैनाती। बलदाऊगंज स्थित आवास में हुई घटना। पत्नी के मुताबिक ड्यूटी से आने के बाद कारबाईन में फंसी गोली को निकाल रहे थे तभी अचानक से गोली चलने की आवाज़ आई और मौके पर देखा तो पति योगेश मिश्रा खून से लथपथ थे। आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। शहर कोतवाली कर्वी अंतर्गत बलदाऊगंज की घटना।
सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०