भवर में फंसी मां मंदाकिनी आरती
1 min read
चित्रकूट – भगवान राम की धर्म नगरी चित्रकूट में रामायण औऱ माँ मंदाकिनी की भव्य आरती का आयोजन कई वर्षो से लगातार राघव प्रयाग घाट में किया जा रहा था लेकिन मध्य प्रदेश पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर के चित्रकूट आगमन पर उस आरती को नगर परिषद के द्वारा बंद कर बड़े हनुमानजी के समीप किया जाने लगा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह आरती कुछ महीनों से गिने चुने दिनों या कोई अधिकारी या मंत्रीयों के आने पर करा दी जाती है। लेकिन अब पूरी तरह से बंद हो चुकी है। इस विषय को लेकर नगर परिषद सीएमओ विशाल सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि गंगा आरती का प्रताव परिषद में रखा जायेगा परिषद क्या निर्णय लेती है उसके बाद ही शुरू हो सकेगी । अब सवाल यह है कि अगर यह परिषद में पास नही होता है तो क्या मंदाकिनी आरती नहीं कराई जायेगी, क्या इसके पहले भी गंगा आरती और रामायण के लिए परिषद में प्रताव रखा जाता था। सूत्रों की माने तो साडा के समय से ही रामायण मंदाकिनी आरती का आयोजन लगातार चल रहा था लेकिन अब वह परंपरा बंद कर दी गई है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०