July 10, 2025

चित्रकूट भगवान श्रीराम की तपोस्थली पर समाजसेवी रहमत अली की पहल देखने से स्थान वासियों ने खुशी जाहिर की है

1 min read
Spread the love

चित्रकूट उप्र – मौजूदा समय में बढ़ते डेंगू के प्रकोप के चलते रहमत अली ने सफाई कर्मियों को लेकर नगर पालिका के वार्ड नंबर 13 की विद्वत सफाई कराई है। साफ सफाई होने के बाद लोगों को गंदगी से निजात मिला है। इस पहल में रहमत अली की चर्चा धर्मनगरी परिक्रमा मार्ग में गूंज रही है। युवा समाजसेवी रहमत अली ने कहा कि मेरा मकसद वार्ड की साफ-सफाई का है। इस समय गंदगी के चलते डेंगू मच्छर जगह-जगह पनप रहे हैं और लोग परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा इस को देखते हुए मैंने नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता से पत्र लिखकर सफाई कर्मियों की मांग की थी। परिक्रमा मार्ग के अगल-बगल और खोही बस्ती में साफ सफाई का कार्य किया गया है। युवा समाजसेवी ने अपना मोबाइल नंबर जारी करते हुए लोगों से निवेदन किया है कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो मुझसे संपर्क करें मैं आपकी हर हाल में मदद करूंगा। इस पहल से लोगों में भारी खुशी देखने को मिल रही है लोग कह रहे हैं कम से कम एक युवा समाजसेवी लोगों की सेवा करने के लिए खड़ा हुआ है।

सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *