बिजली खराब कई परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर
1 min read
चित्रकूट ब्रेकिंग न्यूज – विद्युत विभाग कि लापरवाही से विगत 3 दिनों से अंधेरे में रहने के लिए बेबस हैं। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है की रत्ना वाली मार्ग परिक्रमा संपर्क मार्ग में प्रेम दास त्यागी जी महराज के आश्रम के पास विगत तीन दिनों से कई परिवार अंधेरे में रहने को परेशान हैँ बच्चों कि पढ़ाई लिखाई प्रभवित है जानकारी मिली है विद्युत विभाग कि अनुमति से वृछो कि छठाई हुई जिससे लाइन टूट गई कनेक्शन टूट गया। लेकिन अब तक विद्युत विभाग का कोई कर्मचारी सुध तक लेने नहीं पहुंचा।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०