ओवरब्रिज में हुआ बड़ा सड़क हादसा, चालक को रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर
1 min read
सतना – शहर की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्किट हाउस ओवरब्रिज में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां सतना से नागौद पन्ना की ओर जा रहे ट्रक क्र. Mp19 Ha1488 और नागौद पन्ना रोड से सतना की ओर आ रहे बोलेरो क्र. mp 19 T 4823 की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, इस घटना में बोलेरो चालक बोलेरो के अंदर ही फस गया, और गंभीर रूप से घायल हो गया,
स्थानीय लोगों की मदद से बोलेरो चालक को रेस्क्यू कर करीब आधे घंटे बाद बोलेरो से बाहर निकाला गया, और गंभीर रूप से घायल बोलेरो चालक को एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, इस घटना की वजह से ओवर ब्रिज का पूरा मार्ग घंटों तक आवागमन अवरुद्ध रहा, घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस जाम खुलवाया तब जाकर आवागमन सुचारु रुप से चालू हुआ,
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बोलेरो की रफ्तार बहुत तेज थी और वह सतना से नागौद की ओर जा रहे सीमेंट लोड ट्रक में जा घुसी, जिसकी वजह से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, बोलेरो में करीब आधा दर्जन की संख्या में लोग सवार थे, और सभी नशे में धुत बताये जा रहे थे, गनीमत रही कि कोई हताहत इस घटना में नहीं हुई,
तस्वीरों को देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरीके से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और लोगों द्वारा रेस्क्यू कर बोलेरो चालक को बाहर निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, वही मौका देख ट्रक चालक में मौके से भाग पड़ा हुआ, मौजूद भीड़ ने ट्रक के कांच मे तोड़फोड़ की, हालांकि पुलिस ने ट्रक और बोलेरो को जब तक थाने भिजवा दिया, और पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०