जमीं से आसमां फाउंडेशन मिशन के द्वारा एक लाख निःशुल्क लाइब्रेरी
1 min read
जौनपुर – लालाबाजार जौनपुर में आज एस डी एम सदर श्री सुनील भारतीय सर बच्चों को मोटिवेट करने आए । IAS PCS की तैयारी कैसे करें व लाइब्रेरी का क्या महत्व है ,इस विषय पर सेमिनार लेने आए । बच्चों ने अपने निजी जीवन से लेकर सिविल सेवा की तैयारी कैसे करें जैसे विषय पर खुलकर अपने सवाल किए । एसडीएम साहब बच्चों के सभी सवालों का बहुत ही शालीन तरीके से जबाब दिए बच्चे बहुत खुश हुए सर के निजी जीवन से लेकर शिक्षा से जुड़े तमाम पहलुओं पर बातचीत किए
जमीं से आसमां फाउंडेशन व सावित्री बाई फुले पुस्तकालय के संस्थापक कपिल यादव
पुस्तकालय के व्यवस्थापक शैलेश यादव ,मुकेश कुमार
सेमिनार में उत्कर्ष ,सौरभ प्रह्लाद ,अमन ,कुंदन आदि 50 से ज्यादा बच्चे उपस्थित हुए साथ ही साथ ग्राम प्रधान पोखरियापुर बृजेश यादव ,ग्राम प्रधान सिकंदरा साहब लाल यादव ,पत्रकार श्री संदीप यादव , दूध नाथ यादव , जे०पी० यादव अध्यापक , श्री बाबूराम यादव साथ ही साथ अन्य बहुत से ग्रामीण लोग सम्मिलित हुए।

संदीप कुमार ब्यूरोचीफ भारत विमर्श जौनपुर उ०प्र०