March 12, 2025
Spread the love

चित्रकूट – विकास के नए सोपानों की दिशा में अग्रसर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने आज ग्रामोदय परिवार के शिक्षको, अधिकारियों व कर्मचारियों से सामूहिक विमर्श किया। कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने ग्रामोदय स्टाफ को दीपावली पर्व की बधाई देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर प्रो मिश्रा ने कहा प्रख्यात विचारक राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख (भारतरत्न) द्वारा परिकल्पित और स्थापित यह शैक्षणिक संस्थान देश का एक मात्र सम्पूर्ण ग्रामीण विश्वविद्यालय है।गांव और गांव में रहने वाली आबादी के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न नवाचार होते हैं।सर्वथा सत्य है कि नाना जी विचारों और उनके दर्शन को आत्मसात कर इस विश्वविद्यालय की गतिविधियां संचालित की जाती है।प्रसन्नता का विषय है कि ग्रामोदय मेला व शरदोत्सव में चित्रकूट आये देश के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से सतना, बाँदा -चित्रकूट के सांसदों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने मांग किया है कि प्रांतीय सीमाओं की अड़चनों से दूर रखकर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया जाय। केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक व प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विकास के लिए परियोजनाओं को चाहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2022 में भी ग्रामोदय के दर्शन को व्यवहार में लाने की दृष्टि से अनेक प्रावधान जोड़े गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गत सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में चित्रकूट में संचालित प्रज्ञाचछु विद्यालय को ग्रामोदय विश्वविद्यालय के साथ जोड़ देने का निर्णय है।मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व छमता पाठ्यक्रम के माध्यम से सरकार के सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के जिलों व विकास खंडों तक ग्रामोदय विश्व विद्यालय के विशेषज्ञ अनुभव का लाभ प्रदेश के नागरिक ले रहे हैं।
कुलपति प्रो मिश्रा ने नैक के मूल्यांकन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए ग्रामोदय परिवार से विचार विमर्श किया।इस अवसर पर विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो आई पी त्रिपाठी, कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो नंदलाल मिश्रा, प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता व निदेशक सीएमसीएलडीपी प्रो अमरजीत सिंह, कृषि संकाय के प्रभारी अधिष्ठाता प्रो के के सिंह ने भी अपने अपने विचार रखें। कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने विमर्श के औचित्य, महत्व पर प्रकाश डाला।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *