शरदोत्सव ग्रामोदय मेले के दूसरे दिन चित्रकूट पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री
1 min read
चित्रकूट – चित्रकूट में आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय शरदोत्सव ग्रामोदय मेला के द्वितीय दिवस पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार चित्रकूट पहुंचे।और प्रवास के दौरान दीनदयाल शोध संस्थान के आयोजन शरद उत्सव ग्रामोदय मेले में शिरकत की। मंत्री श्री कुमार ने प्रदर्शनी का भ्रमण कर अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और जनकल्याण योजनाओं के स्टॉल भ्रमण अवलोकन करने और लोगों से चर्चा के जरिए पता चला किस प्रकार सभी विभाग देश के विकास और आमजन को योजनाओं का लाभ दिलाने में कितने उपयोगी साबित हो रहे हैं। आज देश में जन कल्याण योजनाओं के चलते गरीब से गरीब तबके के लोगों को भी योजना के जरिए संरक्षित किया जा रहा है। योजनाओं के जरिए पोषण के क्षेत्र में किस तरह से काम किया जा रहा है, और किसानों को खेती में अनेक प्रकार के लाभ प्राप्त कराने की दिशा में लगातार प्रधानमंत्री बेहतर योजनाओं के जरिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के मेलो के आयोजन के साथ एक जिला एक उत्पाद को प्रोत्साहन मिलता है, और प्रधानमंत्री जी की दूरगामी सोच के चलते अब किसी भी स्थान के किसान अपने उत्पादन को देश के अन्य राज्य में भेज सकते हैं,बेंच सकते हैं। आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना में ग्रामोदय मेला सहायक साबित होता है। उन्होंने कहा कि हमारे ग्रामीण युवा बहन भाई अपने उत्पादन को इन मेलों के जरिए उनकी गुणवत्ता और उपयोगिता का प्रदर्शन करते हुए उपभोक्ता तक पहुंचाते हैं, और ग्रामोदय मेला लोक कला संस्कृति और परिधान को प्रस्तुत करने का बेहतर स्थान होता है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल शोध संस्थान का यह आयोजन निश्चित तौर पर बेहद उपयोगी साबित होगा,ऐसा मेरा विश्वास है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०