July 14, 2025

चित्रकूट ट्रेन की चपेट में आने से 28 वर्षीय दिव्यांग की मौत

1 min read
Spread the love

चित्रकूट उप्र – मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा है। बता दें कि राघवेंद्र सिंह पुत्र शिव करण सिंह निवासी किशनदासपुर
फतेहपुर का निवासी है। यह चित्रकूट में दिव्यांग विश्वविद्यालय में M A की पढ़ाई कर रहा था। राजेंद्र सिंह अपने दोस्त कमल कुमार निवासी भरतकूप के यहां रहकर पढ़ाई करता था और दोनों साथ में विद्यालय जाना आना करते थे। शिवकरण सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह कमल कुमार अपने खेत की तरफ गया था। उसी के पास राजेंद्र सिंह जा रहा था तभी रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर मौत हो गई। राहगीरों ने इस बात की सूचना स्थानीय थाना भरतकूप में दी। पुलिस ने मोबाइल के जरिए उसकी शिनाख्त की है और परिजनों को सूचना दी है। इस संबंध में भरतकूप थाना प्रभारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से राजेंद्र सिंह की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि यह गूंगा और बहरा था इस वजह से इसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। राजेंद्र सिंह के परिजन भी आ गए हैं।

सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed