फर्जी कागजातों के सहारे गाड़ियां फाइनेंस कराने वाले एजेंट व दो अन्य आरोपी एवं सात गाडियां बरामद हुई
1 min read

चित्रकूट ब्रेकिंग न्यूज – थाना चित्रकूट पुलिस द्वारा बड़ी सफलता हासिल करते हुए फर्जी कागजातों के सहारे गाड़ियां फाइनेंस कराने वाले बीमा कंपनी के एजेंट सहित उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार करते हुए सात गाड़ियों को बरामद किया गया है।
एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन द्वारा थाना चित्रकूट में जानकारी देते हुए बताया गया कि उनके पास महिंद्रा फाइनेंस कंपनी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उनके बीमा एजेंट कंचन सिंह पटेल द्वारा फर्जी कागजातों के सहारे तमाम गाड़ियों को फाइनेंस करवा दिया गया है।साथ ही कंपनी से नौकरी भी छोड़ दी गई है।एसडीओपी द्वारा बताया गया कि थाना पुलिस द्वारा जब इस मामले की जांच शुरु की गई तब तमाम परते खुलती चली गई।मुख्य आरोपी कंचन सिंह पटेल द्वारा अपने दो अन्य सहयोगियों शैलेंद्र सिंह और धीरेंद्र सिंह के साथ मिलकर तमाम लोगों के फर्जी कागजातों के जरिए गाड़ियों को फाइनेंस करवा कर बीमा कंपनी को करीब 60 लाख रु का चूना लगा दिया गया।जांच के बाद पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों जिसमे मुख्य आरोपी कंचन सिंह पटेल और उसके दो अन्य सहयोगियों शैलेंद्र सिंह और धीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर सात गाड़ियों जिसमे तीन हुंडई कंपनी को और चार मारुति कंपनी की गाड़ियों को बरामद कर लिया गया है।एसडीओपी द्वारा दी गई जानकारी के समय थाना प्रभारी चित्रकूट सुधांशु तिवारी और एस आई आशीष वरकड़े भी मौजूद रहे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०