चित्रकूट की सड़कों में कचरे का अंबार
1 min read
चित्रकूट – मध्य प्रदेश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत इंदौर जैसे जिलों को वेस्ट स्वच्छ घोषित किया है तो वहीं नगर परिषद चित्रकूट में कुछ और ही नजारा देखा जा सकता है नगर परिषद क्षेत्र में कुल वार्ड 1 से 15 है लेकिन यहां की गलियों में जगह – जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है और हर जगह बनी हुई नालियां बंद पड़ी हुई हैं। देखा गया की थोड़ी ही वर्षा होने पर चित्रकूट की सड़कें नालों में बदल गईं लोगों के घरों के अंदर पानी भर गया। जबकि नगर परिषद में स्वच्छता के नाम पर ही कई कर्मचारी नियुक्त है लेकिन कुछ तो ऐसे है की घर पर बैठ कर ही कार्य करते है। जब कोई बड़े कार्य या बैठक होती है तभी वो उपस्थित होते हैं, इसकी जानकारी ना ही स्वच्छता प्रभारी रखते हैं और ना ही नगर परिषद अध्यक्ष को है । तो वहीं स्वच्छता के नाम पर सिर्फ फोटो खींची जाती है और वाह वाही लूटी जाती है, अब ऐसे में क्या चित्रकूट स्वच्छता में नम्बर वन बनेगा। सिर्फ कागजों में ही स्वच्छ बनता रहेगा।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०