राजमहल नयागांव में धूम धाम से निकले जवारे
1 min read

चित्रकूट – नवरात्रि के पावन पर्व पर भक्त नौ दिन मां की भक्ति में लीन रहते हैं साथ ही नौ दिनों तक व्रत रहते है। तो वहीं विगत वर्षों की भांति आज नवरात्रि के अखरी दिन राजमहल नयागांव में ग्रामीणों द्वारा अलग – अलग दल जवारा लेकर पहुंचे और मां के भक्तो को माता सिरे आईं साथ ही सांग लिया जिसमे छोटे बच्चों ने भी सांग लिया । जिसमे राजमहल परिवार उपस्थित रहा एवं जवारा देखने के लिए काफी संख्या में बड़े बुजुर्ग महिलाएं व बच्चे सामिल हुए।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०