July 25, 2025

LIVE IPL-11: मुंबई इंडियंस की तुफानी शुरुआत, 9 आॅवर में बना डाले 109 रन

1 min read
Spread the love



अनुज अवस्थी, मुंबई: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच का मैच लगातार रोमांचक होता चला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 8.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए ताबडं तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 94 रन बना लिए हैं। एविन लुईस लगातार विस्फोटक पारी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि एविन लुईस (41 रन, 25 गेंद) और सूर्यकुमार यादव (46 रन, 25 गेंद) क्रीज पर बने हुए हैं।

डेयर डेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने टॅास जीत कर फिल्डिंग करने निर्णय लिया और मुबई को बैटिंग करने का मौका दिया। वहीं आपक बताते चलें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई को पहले दो मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद से जबकि गौतम गंभीर की कप्तानी वाली दिल्ली को राजस्थान राॅयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मैच जीतना बेहद ही जरुरी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed