कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन को मुजफ्फरनगर से चित्रकूट जेल किया गया सिफ्ट
1 min read
मुजफरनगर – शामली जनपद की कैराना सीट से विधायक नाहिद हसन को जिला कारागार से चित्रकूट जेल भेज दिया गया है। मंगलवार रात कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस विधायक को चित्रकूट लेकर रवाना हो गई।
बीते जनवरी माह में भेजा गया था जेल
कैराना विधानसभा सीट से नाहिद हसन सपा विधायक हैं। बीते जनवरी माह में उन्हें गैंगस्टर के मामले में जेल भेजा गया था। नाहिद हसन ने जिला कारागार से ही सपा के टिकट पर कैराना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। तब से वह जिला कारागार में बंद थे। उधर सूत्रों की माने तो शासन के आदेश पर मंगलवार को नाहिद हसन को जिला कारागर से चित्रकूट जेल भेजा गया है।
गाड़ियों के काफिले में भेजा गया चित्रकूट
मंगलवार देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच भारी फोर्स गाड़ियों के काफिले में नाहिद हसन को जिला कारागार से चित्रकूट के लिए रवाना हो गया। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने नाहिद हसन को दूसरी जेल भेजे जाने की पुष्टि की है।
शामली और मुजफ्फरनगर के अधिकारी दिन में पहुंचे थे जिला जेल
नाहिद हसन के मुजफ्फरनगर जिला कारागार से ट्रांसफर करने से पूर्व मंगलवार को दिन में जिला जज, डीएम व एसएसपी जिला कारागार में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इसके बाद शामली के जिला जज, डीएम और एसपी ने भी जिला कारागर का निरीक्षण किया था।
भारत विमर्श उत्तर प्रदेश