December 13, 2025

चित्रकूट पहुंचे उप्र डिप्टी सीएम

चित्रकूट उप्र – भगवान श्री राम की तपोस्थली पर डिप्टी सीएम रविवार को पुलिस लाइन में उतरकर गार्ड आफ ऑनर लिया। इसके बाद पुलिस लाइन से बेडी पुलिया स्थित वृंदावन गार्डन पहुंचे और वहां पहुंचकर पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम सुन रहे हैं। भाजपा के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे ने बताया कि वृंदावन गार्डन से मन की बात सुनने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में डिप्टी सीएम केशव मौर्य लगभग 1:00 बजे प्रेस वार्ता करेंगे। प्रेस वार्ता के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक के बाद डिप्टी सीएम रविवार को जिले में 75 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मोदी जी को 9.50 करोड़ की योजनाओं में कसाई में 50 लाख की लागत से बन रहे बरात घर व सदर ब्लाक क्षेत्र में ही 48 लाख की लागत से बन चुकी वन स्टॉप सेंटर शामिल है।कार्यक्रम में मौजूद रहे जिला प्रभारी देवेश कोरी, बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल, मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव,पूर्व सांसद रमेश दुबेदी, पहाड़ी ब्लाक प्रमुख सुशील दुबे दी आदि मौजूद रहे।

सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *