August 27, 2025

गम्भीर अपराध के आरोपियों को अब अंतिम सांस तक रहना होगा जेल में

1 min read
Spread the love

भोपाल- मध्यप्रदेश सरकार ने अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपना लिया। गंभीर अपराधों के तहत जेल में आजीवन सजा काट रहे कैदियों को अब अंतिम सांस तक जेल में ही रहना होगा। सरकार के इस निर्णय के बाद अब आतंकवादियों बलात्कारियों, ड्रग्स का व्यापार करने वालों, ज़हरीली शराब के निर्माता/व्यापार करने वालों को अंतिम साँस तक जेल रहना होगा। जेल में बंद कैदी अब छुट्टी (पेरोल) पर भी बाहर नहीं आ सकेंगे। इस संबंध में मध्यप्रदेश जेल विभाग ने विस्तृत दिशानिर्देश/ जारी कर कर दिए हैं। इस आदेश के बाद 10 जनवरी 2012 को जारी दिशा निर्देश निरस्त कर दिए गए हैं। आजीवन कारावास काट रहे बंदियों को साल में 4 बार (15 अगस्त, 26 जनवरी, 14 अप्रेल और 2 अक्टूबर) पात्रताअनुसार समय पूर्व रिहाई और परिहार सम्बन्धी पात्रताओं/अपात्रताओँ एवं इस बाबत प्रक्रिया को स्पष्ट करते हुए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। आदेश की कंडिका (2) में उल्लेखित अधिनियमों एवं धाराओं में आजीवन कारावास से दंडित बंदियों को समय पूर्व रिहाई के लिए तथा कंडिका 8.1 और 8.2 में उल्लेखित अपराधों में दंडित बंदियों को छुट्टी (परिहार) के लिए अपात्र घोषित किया गया है। ऐसे बंदियों को अंतिम साँस तक जेल में ही रहना होगा तथा ऐसे बंदियों की छुट्टी (परिहार) की भी पात्रता नहीं होगी। आजीवन कारावास काट रहे ( अपात्र श्रेणी के अपराधों के अलावा अन्य अपराधों में दंडित ) 70 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष बंदियों को 12 साल की सजा काट लेने पर और 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिला बंदियों को 10 साल की सजा काट लेने पर समय पूर्व छोड़ा जा सकेगा । उक्त दिशानिर्देशों में ज़िला स्तरीय समिति(कलेक्टर, एसपी, ज़िला अभियोजन अधिकारी) द्वारा केवल पात्र श्रेणी के बंदियों के नामों पर विचार कर अनुशंसा जेल मुख्यालय को भेजनी होगी और जेल मुख्यालय की अनुशंसा पर राज्य सरकार की अनुमति प्राप्त होने पर ही समय पूर्व रिहाई हो सकेगी। अपात्र श्रेणी (कंडिका 2) के समस्त बंदियों को अंतिम साँस तक जेल में ही रहना होगा। उक्त दिशानिर्देश जारी करने से पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग की अध्यक्षता में गठित 1 सदस्यीय समिति ने 10 राज्यों यथा उड़िशा, तेलंगाना, कर्नाटक, उतरप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली की इस बाबत जारी नीतियों/दिशानिर्देशों का विस्तृत अध्ययन कर राज्य सरकार को अनुशंसाएँ सौंपी थी। उक्त अनुशंसाओं के आधार पर माननीय मुख्यमंत्रीजी का अनुमोदन प्राप्त कर 22 सितंबर 2022 को नवीन दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। विदित हो कि वर्तमान में प्रदेश की जेलों में 48679, क़ैदी हैं जिनमें से 15 हज़ार से ज्यादा क़ैदी आजीवन कारावास काट रहे हैं।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed