प्रवेश की तिथि बढ़ी
1 min read
चित्रकूट- महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में संचालित नियमित पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि में वृद्धि कर दी गई है। अध्यक्ष प्रवेश समिति प्रो एच एस कुशवाहा ने बताया है कि विश्वविद्यालय में संचालित नियमित पाठ्यक्रमों यथा – स्नातक, परास्नातक,डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा तथा बीटेक व एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर 25 सितंबर 2022 तक कर दी गई है।
प्रो कुशवाहा ने इस आशय का पत्र भेजकर कला, प्रबंधन, विज्ञान, अभियांत्रिकी, कृषि संकाय के अधिष्ठाताओ व प्राचार्य दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र को ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा करने एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन संबधी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए भेजा है।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०