July 26, 2025

एसडीएम ने की व्यापारियों के साथ बैठक

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन भूमि पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में आगामी दीपावली मेला व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर शनिवार को मझगंवा एसडीएम पी एस त्रिपाठी द्वारा कामदगिरि प्रदक्षिणा का प्रमुख द्वार मंदिर राममोहल्ला के नीचे स्थित कामता बाजार के व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में व्यापारियों के साथ चर्चा करते हुए एसडीएम द्वारा मेला के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को लेकर होने वाली समस्याओं को सामने रखते हुए बाजार मार्ग से अतिक्रमण हटाने की बात सामने रखी गई।जिस पर सड़क मार्ग को 25 फिट चौड़ा करने हेतु,मध्य सड़क से दोनो तरफ साढ़े 12 फिट चौड़ीकरण किए जाने पर सहमति बनाई गई।इसके अलावा मेले के दौरान अगरबत्ती,कपूर इत्यादि को होने वाली दुर्घटनाओं के चलते विक्रय करने पर प्रतिबंधित किया जाएगा।बैठक के बाद एसडीएम पी एस त्रिपाठी,तहसीलदार नितिन झोंड,नगर परिषद सीएमओ विशाल सिंह,थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी द्वारा व्यापारियों के साथ बाजार में पहुंचकर सड़क की नाप कराते हुए अतिक्रमण हटाने हेतु चिन्हित करवाया गया। साथ ही व्यापारियों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने हेतु अपील करते हुए न हटाने की स्थित में नगर परिषद द्वारा हटाया जाएगा।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *