May 3, 2024

चित्रकूट में अतिक्रमण के खिलाफ गरजा बुलडोजर

1 min read
Spread the love

चित्रकूट उप्र – में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ रविवार को बाबा का बुलडोजर गरजा है। जिसके चलते प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की है। आपको बता दें कि कर्वी तहसील के चंद्र गहना गांव की रहने वाली शिवकली नाम की महिला ने शनिवार को तहसील दिवस में गांव में बंजर भूमि पर जानकी शरण व लवलेश द्वारा अवैध अतिक्रमण कर कच्चा घर बनाने की शिकायत की थी। जिसका जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अपने अधिकारियों को निर्देश दिए थे।जिसके बाद रविवार को सुबह नायब तहसीलदार और लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जांच करने के बाद अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर हटवा दिया है। वहीं इस मामले में तहसीलदार राकेश कुमार का कहना है, कि शासन की मंशा है कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। जिसके चलते शनिवार को तहसील दिवस में एक महिला द्वारा अवैध अतिक्रमण की शिकायत की थी। जिस पर नायब तहसीलदार कर्वी, कोतवाली पुलिस और लेखपाल को मौके पर भेजकर जांच कराने के बाद बुलडोजर के माध्यम से अवैध अतिक्रमण हटाया गया ।

सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.