December 14, 2025

दो प्राध्यापको को मिला कला भूषण सम्मान

चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के ललितकला प्राध्यापक डॉ प्रसन्न पाटकर और डॉ अजय कुमार वर्मा को कला भूषण सम्मान से नवाजा गया है।इन दोनों को यह सम्मान रूपकला शिल्प संस्थान प्रयागराज की ओर से एक समारोह में उत्तरप्रदेश सरकार से राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त राज्य अकादमी के अध्यक्ष सीता राम कश्यप और ललित कला संस्थान के अध्यक्ष प्रो श्याम किशोर अग्रवाल  करकमलों प्रदान किया गया है। डॉ पाटकर और डॉ वर्मा को इस पुरस्कार के मिलने से भारी प्रसन्नता है। कुलपति प्रो भरत मिश्रा व अधिष्ठाता प्रो नंद लाल मिश्रा ने दोनों शिक्षको को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।ग्रामोदय परिवार के शिक्षको व कर्मचारियों ने भी बधाइयां दी है। प्रयागराज से  सम्मान प्राप्त कर लौटे डॉ अजय कुमार वर्मा ने बताया  कि मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ ,बिहार सहित अनेक प्रान्तों के कलाकार इस समारोह में मौजूद थे।डॉ वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के विद्द्वान कलाकारों मौजूद थे।नयनाभिराम कला प्रदर्शनी लगाई थी। कलाकरों के व्याख्यान भी हुए।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *