May 2, 2024

ग्रा विवि द्वारा आयोजित सिकिल सेल एनीमिया जागरूकता व परीक्षण कार्य पूर्ण

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा 19 अगस्त से 26 अगस्त तक शहडोल जिले के सोहागपुर जनपद के पांच गाँव में आयोजित सिकल सेल एनीमिया बीमारी पर जागरूकता एवं परीक्षण कार्य का आज पूर्ण हुआ।
समापन अवसर पर यह जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ देवेंद्र प्रसाद पांडेय ने बताया कि कुलपति प्रो० भरत मिश्रा के दिशा निर्देशन में शहडोल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ० आर ० एस ० पाण्डेय तथा जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक विवेक पाण्डेय तथा उनके विभागीय कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम में पूर्ण योगदान दिया गया। . २० अगस्त को पड़मनिया खुर्द ग्राम में जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे सरपंच कमलेशिया वैगा , आशा कार्यकर्त्ता एवं सोलह स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। 21 अगस्त को कल्याणपुर के पंचायत भवन में ग्रामीणों को सिकल सेल एनीमिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी । पंचायत भवन में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में सहजीवन स्वैच्छिक संस्था की डॉ ० मनीषा ने उपस्थित महिलाओं को एनीमिया के बारे में जानकारी प्रदान की । डॉ ० गिरधर माथनकर ने अपने 20 वर्षो के स्वैच्छिक कार्य अनुभव में इस बीमारी से ग्रसित लोगों के ऊपर हुए प्रभाव को साझा किया। उन्होंने 25 वर्ष के अंदर के बालक – बालिकाओं को परीक्षण के लिए प्रेरित करने पर बल दिया। सरपंच कमलेश्वरी धुर्वे, उपसरपंच तथा आशा सहयोगी एकता उपाध्याय भी मौजूद रही । 22 अगस्त को कल्याणपुर में सिकल सेल एनीमिया का स्वास्थ्य विभाग द्वारा 100 लोगों का परीक्षण किया गया। परीक्षण पूर्व प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्रों के साथ जगरूकता रैली निकाली गयी, जिसमे 180 लोगों ने सहभागिता की । 23 अगस्त को पड़मनिया खुर्द में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा 150 बच्चो एवं युवाओं का परीक्षण किया गया। पूर्व प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्रों के साथ जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसमे 270 लोगों ने सहभागिता की। 24 अगस्त 2022 को गांव खमरिया कला में स्वास्थ्य विभाग के कर्म चारियों द्वारा 97 बच्चो एवं युवाओं का परीक्षण किया गया।25 अगस्त को गांव लालपुर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा 109 बच्चो एवं युवाओं का परीक्षण किया गया। 26अगस्त को गांव फतेहपुर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा 76 बच्चो एवं युवाओं का परीक्षण हुआ। बच्चों एवं युवाओं के सैंपल को आगे के परीक्षण के लिए जिला अस्पताल को भेजा गया । इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कोमल कुमार, रवि कुमार एवं दिग्विजय सिंह शोध छात्र ने सहयोग किया । परीक्षण शिविर मे डॉ ० राजेश मिश्रा , बी एम् ओ के निर्देशन में सभी गाँवों की ए एन एम , एम पी डब्लू, लैब टेक्नीशियन परीक्षण कार्य में संलग्न हैं। जन अभियान परिषद की बी सी प्रिया सिंह बघेल और प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ता लगातार सहयोग रहा है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.