December 14, 2025

जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी गौवंशो की हालत बेहद खराब

1 min read

चित्रकूट उप्र – योगी सरकार के तमाम आदेशो और जिलाधिकारी चित्रकूट के कड़े निर्देशो के बावजूद गौवंशो की हालत हुई बद से बदतर , तमाम गौशालाओं के होने के बावजूद हाइवे में मरने को मजबूर गौवंश , यह तस्वीरें NH-35 की हैं जहां खोह से लेकर रामनगर और बरगढ तक लगभग एक दर्जन गौवंशो की हुई मृत्यु, ज़िले का पशु विभाग और गौ सेवा आयोग के प्रतिनिधि मौन होकर देख रहे तमाशा ,गौशालाओं में प्रधानो और सचिवों की लापरवाही के चलते गौवंश मरने को मजबूर , बरसात के बीच नगर पालिक और नगर पंचायतो में भी गौवंशो की स्थिति बेहद खराब है।

सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *