December 13, 2025

मंदिर पहुंचकर महंत ने दी गुरु दीक्षा

1 min read

चित्रकूट-  सदर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिहारा में पेरा तीर के हनुमान मंदिर प्रांगण में बने श्री राम भोलेनाथ मंदिर का बड़े अखाड़ा के महंत श्याम दास ने अवलोकन किया। श्री राम भोले नाथ मंदिर के निर्माणकर्ता भोले राम शुक्ला ने उनसे बुधवार को गुरु दीक्षा ली है। महंत श्याम दास ने मंदिर देखकर भोले राम शुक्ला को जमकर सराहा है। मंदिर के बगल में नए गांव स्टेट के राजा हेमराज चौबे ने टीन सेट का निर्माण कराया है। जिससे वहां आए भक्तों के बैठने की समुचित व्यवस्था हो गई है।उन्होंने कहा कि मंदिर के रखरखाव में लगने वाले समुचित खर्चा को समित बनाके सुचारू रूप से चलाया जाएगा। श्याम दास महंत के पहुंचने के बाद ग्राम पंचायत बिहारा के ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया है। फूल मालाओं और श्री राम नाम संकीर्तन की धुन से स्वागत किया गया है। श्री महंत ने ग्राम पंचायत में बने सभी मंदिरों का भ्रमण कर अवलोकन किया है। इस मौके पर बंसी बिहारी चौबे, रमाकांत मिश्रा, मुन्ना त्रिपाठी,रंजन मिश्रा, रमेश कुमार शुक्ला,कल्लू पटेल आदि मौजूद रहे।

सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *