December 12, 2025

चित्रकूट खाली शीशियों के जरिए बेंची जा रही नकली शराब

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- सरकारी शराब की खाली बोतल, पौवे व अदधा के बारदाने एकत्र कराने का एक गिरोह जिले में सक्रिय है। जिनके जरिए खाली बारदाने खरीदकर अवैध शराब के कारोबारी नकली शराब बेंच रहे है। जिले में नकली शराब के कारोबार में नामी गिरामी सत्ता से जुडे़ लोग शामिल है। जिनकी मदद में सरकारी शराब दुकानों के अनुज्ञापी कर रहे है।

इन स्थानों पर धड़ल्ले से बिकती है शराब

नकली शराब होटल, किराना दुकान, पान की गुमटियों से धडल्ले से बेंची जा रही है। यह कारोबार पुलिस के संरक्षण में तेजी से बढ़ रहा है।
धर्मनगरी क्षेत्र के खोही, चितरा, सीतापुर रामायण मेला परिसर के पीछे, मुख्यालय की लक्ष्मणपुरी, खटिकाना, पाठा के मारकुंडी, मानिकपुर क्षेत्र के मप्र सीमा से जुडे गांवो में बडे़ पैमाने पर उप्र की सरकारी शराब के नाम पर नकली शराब बेंची जा रही है।

बारदाना एकत्रित करने के लिए एक गिरोह है सक्रिय

सूत्रों के मुताबिक सरकारी शराब की खाली बोतल, पौवे व अदधा के बारदाने एकत्र कराने का एक गिरोह जिले में सक्रिय है। जिनके जरिए खाली बारदाने खरीदकर अवैध शराब के कारोबारी नकली शराब बेंच रहे है। जिले में नकली शराब के कारोबार में नामी गिरामी सत्ता से जुडे़ लोग शामिल है। जिनकी मदद में सरकारी शराब दुकानों के अनुज्ञापी कर रहे है। नकली शराब होटल, किराना दुकान, पान की गुमटियों से धडल्ले से बेंची जा रही है। यह कारोबार पुलिस के संरक्षण में तेजी से बढ़ रहा है। वहीं कुछ सत्ताधारी लोगों के शराब के अवैध कारोबार में शामिल होने पर पुलिस हांथ डालने से कतरा रही है।

बोले जिम्मेदार होगी कार्यवाही

चित्रकूट एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि,नकली शराब कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस की दो टीमें गठित करके लगाया जाएगा। इसमें कोई पुलिस कर्मी संलिप्त मिला तो कार्रवाई होगी।

सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *