पार्किंग वसूली में निगरानी रखने के लिए लगाई गई ड्यूटी
1 min read
चित्रकूट – पार्किंग में अवैध वसूली की प्राप्त शिकायतें को लेकर बाहर से आने वाले यात्रियों से दुर्व्यवहार को रोकने के लिए और सतत् निगरानी हेतु कर्मचारियों को आदेशित किया गया है कि समय-समय पर सतत् निगरानी करेगें और इस व्यवस्था में सुधार कराने के लिए संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी राजस्व प्रभारी नरेन्द्र कुमार अग्निहोत्री को दी गई है। जिसमे संदीप कुमार त्रिपाठी को कामदगिरि, रामचन्द्र मिश्रा सतना बस स्टैंड और स्फटिक शिला, महावीर प्रसाद पाण्डेय को हनुमान धारा, अशोक कुमार तिवारी को सती अनुसूया, रामकिशोर रजक व रमेशनारायण तिवारी को गुप्त गोदावरी में निगरानी करने के लिए नियुक्त किया गया है।साथ ही कहा गया है की निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली नही की जावेगी, यदि ऐसा किया जाता है तो अधोहस्तारितकर्ता को लिखित में सूचित करेंगें एवं पार्किंग स्थल में रेट सूची का बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करेगें। समय-समय पर अतिक्रमण प्रभारी से आवश्यक सहयोग प्राप्त करेगें। मेला आदि के समय में विशेष रूप से निगरानी की जाने के आदेश जारी किया गया है।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०